हरदोई में निकाली गई मतदाता जागरूकता बाईक रैली, डीएम ने बाईक चलाकर दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश, पीछे बैठकर एसपी ने भी की मतदान करने की अपील

हरदोई। स्वीप योजना के अंतर्गत डीएम चौराहा से मतदाता जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। जिसमें डीएम ने बाइक को चलाया और एसपी पीछे बैठे हुए दिखे। जगह-जगह आम जनमानस द्वारा बाइक रैली पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। पुलिस लाइन में समापन पर डीएम ने सभी प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आज डीएम चौराहे से मतदाता जागरूकता बाईक रैली निकाली गयी। रैली नुमाइश चौराहा, बड़ा चौराहा, सिनेमा चौराहा, कलेक्ट्रेट के सामने से होते हुए पुलिस लाइन में समाप्त हुई। रैली के दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने स्वयं बाईक चलाते हुए रैली का नेतृत्व किया। पुलिस अधीक्षक केशव चन्द गोस्वामी भी उनके साथ बाईक पर बैठे। मार्ग में कई स्थानों पर आम मतदाताओं ने पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया। रैली के समापन स्थल पुलिस लाइन में जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी। रैली में बड़ी संख्या में विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों,स्वयंसेवी संस्थाओं व आमजन ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि डॉ. नंदकिशोर, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ. रामप्रकाश व जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।