गाँधी स्मारक में समारोहपूर्वक हुआ मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

मेधा किसी परिचय की मोहताज नहीं-सर्वेंद्रवीर विक्रम

अम्बेडकर नगर।"मेधा किसी परिचय व सम्मान की मोहताज नहीं"ये उद्गार आज गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, राजेसुलतानपुर के प्रबन्धक सर्वेंद्रवीर विक्रम सिंह ने व्यक्त किया।श्री सिंह परिषदीय परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों के अभिनंदन हेतु आयोजित सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
गौरतलब है कि परिषदीय परीक्षा 2024 में भी विगत वर्षों की ही भांति इस वर्ष भी गाँधी स्मारक इंटर कॉलेज का परिणाम जिले के न केवल राजकीय व सहायताप्राप्त अपितु टॉप टेन वित्तविहीन विद्यालयों के ही समान लगभग शतप्रतिशत रहा।जिसमें की विद्यालय के कुछ विद्यार्थी बहुत मामूली अंतर से जिले व प्रदेश की सूची में स्थान प्राप्त करने से चूक गये।दिलचस्प बात तो यह है कि समाज के वंचित व कमजोर तबके के विद्यार्थियों का महँगे विद्यालयों के विद्यार्थियों की ही तरह प्रदर्शन करना स्वयम उनके परिश्रम व विद्यालय के उत्तम शैक्षिक परिवेश के परिचायक है।लिहाजा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान हेतु आज वृहद समारोह का आयोजन श्री लल्लन जी ब्रह्मचारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में प्रधानाचार्य कप्तान सिंह के संयोजकत्व व राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मांडलिक अध्यक्ष डॉ उदयराज मिश्र के संचालन में आयोजित किया गया था।
मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान हेतु आयोजित समारोह का मुख्य आकर्षण रंगबिरंगी रंगोलियों के साथ ही साथ प्रत्येक सफल विद्यार्थियों व उनके परिजनों को तिलक लगाकर उनपर की गयी पुष्पवर्षा रही।जिससे अभिभावक भावविभोर दिखे।
इस अवसर पर आयोजित समारोह की शुरुआत वाग्देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन तथा छात्रा सानिया व अंकिता द्वारा सुमधुर स्वरों में सरस्वती वंदना से हुई।ततपश्चात छात्रा खुशबू कन्नौजिया व शायदा शेख ने स्वागतगीत तथा छात्रा सलोनी,अंतिमा व सुप्रिया से भव्य नृत्य तथा श्रद्धा सिंह एवं खुशबू ने राधा-कान्हा नृत्य को मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत कर छटा बिखेर दी।जिसके उपरांत इंटर कला वर्ग बालिका संवर्ग में 87.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा रोशनी प्रजापति,इंटर विज्ञान वर्ग में 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा वंदना और कक्षा 10 में 94.16प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल रहने वाली छात्रा सदब बानो व छात्र मनीष मद्धेशिया को प्रबन्धक व प्रधानाचार्य द्वारा माल्यार्पण करते हुए मैडल,कलम,मुंशी प्रेमचंद के उपन्यास व शील्ड प्रदान करते हुए समान्नित किया गया।इसीक्रम में कक्षा 10 व 12 में संकायवार द्वितीय से दशम स्थान तक प्राप्त करने वाले कुल 27 अन्य मेधावी विद्यार्थियों को माल्यार्पण करते हुए मेडल व शील्ड देखर समान्नित किया गया।इस अवसर पर अवकाश प्राप्त उपप्रधानाचार्य हरिप्रसाद यादव ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी 500-500 रुपये के नकद धनराशि से सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
गौरतलब है कि पूरे भव्यता के साथ आयोजित सम्मान समारोह को शिक्षक श्यामकेतु सिंह,राजेश मिश्र,रामचरण सिंह,डॉ शनि सिंह व स्वयम मुख्य अतिथि प्रबन्धक सर्वेंद्रवीर विक्रम सिंह ने भी सम्बोधित करते हुए उत्कृष्ट परिणाम हेतु प्रधानाचार्य सहित पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य कप्तानसिंह ने पधारे हुए आगंतुकों,अभिभावकों व अतिथियों का आभार प्रदर्शन करते हुए विद्यालयी परिवेश सृजन हेतु सर्वसमाज के सतत सहयोग की प्रत्याशा जतायी।जिसके उपरांत राष्ट्रगान और मिष्ठान्न वितरण के साथ मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह भव्यता के साथ पूर्णता को प्राप्त हुआ।