पीलीभीत जनपद के बेनहर गुरुकुल स्कूल के स्टाफ की लापरवाही के चलते एक छात्रा अपनी आंख की रोशनी खोने की कगार पर पहुंची,डीएम–एसपी से की गई शिकायत।

ब्रेकिंग
पीलीभीत
राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद के बेनहर गुरुकुल स्कूल के स्टाफ की लापरवाही के चलते एक छात्रा अपनी आंख की रोशनी खोने की कगार पर पहुंची।

स्टाफ की लापरवाही कीचलते KG की छात्रा ने अपनी साथी छात्रा की आंख पर नुकीली वस्तु से प्रहार कर किया गंभीर रूप से घायल।

क्लास के अंदर क्लास टीचर के सामने हुई पूरी घटना।

पीड़िता निमिषा सैनी ने स्कूल प्रबंधक पर लगाया अभद्रता व धमकी देने का आरोप।

घटना की पीलीभीत एसपी से की गई शिकायत।

सुनवाई ना होने पर पीड़ित परिवार डीएम से मिला।

लड़की गंभीर हालत में एम्स दिल्ली में भर्ती।

यूपी में पीलीभीत जनपद में शहर कोतवाली क्षेत्र के बेनहर गुरुकुल स्कूल का है पूरा मामला।