आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती गड़बड़ी मामले में कार्रवाई नही होने से नाराज कांग्रेसियों ने आंदोलन की दी चेतावनी... मूख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन..जानिए क्या है मामला

मुंगेली।मुंगेली जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती में गड़बड़ी का मामला लगातार तूल पकड़ते जा रहा है।विभाग में धांधली का आरोप लगाते हुए करीब 2 माह पूर्व कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग किया था ।इस मामले ने मीडिया में काफी सुर्खिंया बटोरी थी,जिसके बाद जिले के प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने इसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग के अफसरों को गड़बड़ियों को दुरुस्त करते हुए शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए थे,जिसके बाद कलेक्टर राहुल देव ने मामले में दूध का दूध और पानी का पानी करने की बात भी कही थी।यही वजह है कि विभाग से लेकर प्रशासनिक गलियारों में इसको लेकर हड़कम्प जरूर मचा,मगर समय बीतने के बाद मामला ठंडे बस्ते में चले जाने की बात कहते हुए कांग्रेसियों ने कार्रवाई नही होने का आरोप लगाते हुए अब आंदोलन करने की चेतावनी प्रशासन को दी है ।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जरहागांव के अध्यक्ष रामचन्द साहू के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई नही होते देख एक बार फिर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर 7 दिवस के भीतर मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग व नियम विरुद्ध की गई भर्ती को निरस्त करने की मांग किया है,समय अवधि में इस बार कार्रवाई नही होने पर कांग्रेसियों के द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।