पीलीभीत जनपद के अमरिया विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंसोली के प्रधान पति सत्यपाल मौर्य आए बिजली के करंट की चपेट में,हुए चोटिल।

पीलीभीत जनपद के अमरिया विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंसोली के प्रधान पति सत्यपाल मौर्य आए बिजली के करंट की चपेट में,हुए चोटिल।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी में जनपद पीलीभीत के विकास खंड अमरिया क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंसोली की ग्राम प्रधान संध्या मौर्य के पति सत्यपाल मौर्य आज पानी की मोटर के तार की मरम्मत करते समय बिजली के करंट की चपेट में आ गए। करंट की चपेट में आने से प्रधान पति सत्यपाल मौर्य चोटिल हो गए हैं।हालांकि ग्राम प्रधान पति सत्य मौर्य ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है पानी की मोटर में बिजली के तार की वजह से कुछ कमी आ गई थी जिसकी वह मरम्मत कर रहे थे अचानक तार में करंट आ गया जिससे उनकी उंगली के माध्यम से पूरे शरीर में करंट दौड़ गया।हालांकि तुरंत ही बिजली ने जमीन पर फेंक दिया जिसे जान बच गई है,मगर उंगली जख्मी हो गई है।उनका स्वस्थ बेहतर है।