दोस्तों के साथ नहर में नहाने गए युवक का दो दिन बाद मिला शव, आसपास के इलाके में पुलिस कर रही थी तलाश, लोनार पुलिस ने बावन शारदा नहर से बरामद किया शव

हरदोई। लखीमपुर का युवक शारदा नहर में नहाते समय तेज़ पानी के बहाव में बह गया था। दो दिन तक आसपास इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। लोनार पुलिस ने सोमवार को तीसरे दिन उसी युवक का शव बावन-सराय के बीच नहर से बरामद किया। पुलिस शव कब्जे में मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार लखीमपुर ज़िले के मोहम्मदी के मोहल्ला बबौरी निवासी 19 वर्षीय सोनू गुप्ता पुत्र नारायण गुप्ता अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था। वे सभी शनिवार को बाइक से शाहजहांपुर ज़िले के महासिल थाना सिंधौली के पास से निकली शारदा नहर में नहाने पहुंचे थे। तभी पानी के तेज़ बहाव के साथ नहा रहा सोनू नहर में बह गया। उसे डूबता हुआ देख उसके दोस्त चीखने-चिल्लाने लगे। सोनू की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया,लेकिन कुछ पता नहीं चला। सोमवार की सुबह लोनार पुलिस को पता चला कि बावन-सराय के बीच शारदा नहर में एक युवक का शव उतरा रहा है। इसका पता होते ही कोतवाल लोनार आलोक मणि त्रिपाठी और बावन चौकी इंचार्ज व्यास यादव पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे, जहां से उन्होंने शव को नहर से निकलवा कर बरामद किया है। जांच में पता चला कि नहर से बरामद हुआ शव शनिवार को महासिल थाना सिधौंली ज़िला शाहजहांपुर में नहर में बहे सोनू गुप्ता का है। पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच में जुटी है। सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं।