निःशुल्क राज्यस्तरीय युवक/युवती परिचय सम्मेलन सतनामी समाज,डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर मुंगेली में होगी आयोजित

मुंगेली- विश्वरत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 134 वी जयंती के सुअवसर पर निःशुल्क राज्यस्तरीय सतनामी समाज युवक/युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन मुंगेली दाउपारा सतनाम भवन पर छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ मुंगेली व सतनाम महासंघ के सँयुक्त तत्वधान में होगी आयोजित, परिचय सम्मेलन आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि सतनामी समाज के युवक/युवतियों को शादी के लिए मंच उपलब्ध करना,परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए लगभग एक हजार युवक/युवतियां पंजीयन कराने के करीब है,परिचय सम्मेलन के दौरान रिश्ते पसंद आने पर अलग से काउंसलिंग कक्ष में समिति से सदस्यों की उपस्थिति में काउंसलिंग करायी जाएगी, परिचय सम्मेलन में आने वाले युवक/युवतियों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था होगी इसके साथ डायरी, पेन,पंजीयन फॉर्म आयोजक समिति की ओर से उपलब्ध कराया जायेगा।
इसके साथ विश्वरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती का आयोजन एवं स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जायेगा अंत मे विशिष्ट सेवा सम्मान का का कार्यक्रम भी रखा गया है जिसमेपचास पंथी टीमों का सम्मान, पचास अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मान, पचास सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मान, पचास समाज सेवियों का सम्मान समिति की ओर से किया जायेगा, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विकास खांडेकर- प्रदेश अध्यक्ष सतनाम महासंघ, ओमप्रकाश बघेल - कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष- छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ, मोहन लहरी-संभाग अध्यक्ष, लक्ष्मीकांत जडेजा- जिला अध्यक्ष-मुंगेली,नारायणी कश्यप जिला अध्यक्ष महिला-मुंगेली, बलजीत सिंह कांत-कार्यकारी जिला अध्यक्ष, शैलेश कुर्रे- जिला प्रवक्ता ,शिवकौशिक ब्लॉक अध्यक्ष पथरिया,जितेंद्र घृतलहरे ब्लॉक अध्यक्ष मुंगेली,व संयुक्त शिक्षक संघ मुंगेली की पूरी टीम,सतनामी समाज की पूरी टीम लगी हुई है।