चचेरे भाई की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत के मामले में मुकदमा दर्ज।साला हुआ था घायल

संकिसा।मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नौली निवासी सत्यवृत सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह ने पिकअप चालक शैलेश उर्फ शैलू पुत्र कृपाल निवासी ग्राम दहेलिया थाना मेरापुर के विरुद्ध मार्ग दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कराया है।तहरीर के अनुसार 2 अप्रैल को सत्यवृत सिंह अपनी ससुराल से वापस बाइक व्दारा घर आ रहे थे और मेरा चचेरा भाई रोहित पुत्र सतेंद्र सिंह उम्र 22 वर्ष व मेरा साला अवनेश उर्फ कन्हैया पुत्र वीरेंद्र सिंह ग्राम लुखरिहा थाना सौरिख जनपद कन्नौज जो दूसरी बाइक से हमारे आगे चल रहे थे।सैनिक विद्या निकेतन स्कूल मेरापुर के पास देवसनी चौराहे पर रोड़ के किनारे खडे़ होकर रोहित व अवनेश मेरे आने का इन्तजार कर रहे थे।कि तभी सामने से आ रहे पिकअप चालक शैलेश उर्फ शैलू ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए रोहित व अवनेश उर्फ कन्हैया के टक्कर मार दी जिससे दोनों लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए।और बाइक भी छतिग्रस्त हो गई।जब हम इन लोगों के पास पंहुचे तो चालक शैलेश उर्फ शैलू तेजी से पिकअप भगा ले गया।टक्कर मारते हुए हमने देखा।गम्भीर रुप से घायल अवनेश उर्फ कन्हैया व रोहित को निजी वाहन से उपचार हेतु राममनोहर लोहिया अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मेरे चचेरे भाई रोहित को मृत घोषित कर दिया।और मेरे साले अवनेश उर्फ कन्हैया को भर्ती कर लिया।
मेरापुर पुलिस ने सत्यवृत सिंह की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच दारोगा आनन्द शर्मा के सुपुर्द कर दी।