वृद्ध माता-पिता के साथ मारपीट कर तोडी उंगली,दंपति पर मुकदमा दर्ज

संकिसा।वृद्ध माता-पिता के साथ मारपीट कर पिता की उंगली व मोबाइल तोड़ने के मामले में पुलिस ने पुत्र व पुत्र वधू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पीड़ित माता-पिता का मेडिकल परीक्षण कराया।मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव उनासी निवासी वृद्ध वीरपाल सिंह ने अपने पुत्र दीपक व दीपक की पत्नी पप्पी के विरुद्ध मारपीट,गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने एवं मोबाइल फोन तोड़ देने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।तहरीर के अनुसार मंगलवार को समय करीब दिन के 2 बजे मेरे पुत्र दीपक ने मुझे व मेरी पत्नी सावित्री देवी को लाठी-डंडों तथा जूतों से मारा पीटा जिससे मेरे हाथ की उंगली टूट गई और शरीर में भी काफी चोटें आ गईं। मारपीट के दौरान उसने मेरा मोबाइल फोन भी तोड़ दिया।मुझे घर में नहीं रहने देता है।रोज मेरे साथ गाली गलौज करता है।मैं काफी दिन अपनी बेटी के घर पर रहा।चंद लोगों के बीच पंचायत हुई फिर भी मुझे घर में नहीं रहने दे रहा है।मेरा बड़ा पुत्र मुकेश दिमाग से कमजोर है जिस कारण वह सारी जमीन हड़पना चाहता है।दीपक मुझे धमकी देता है कि मेरा साला 112 पुलिस फर्रुखाबाद में है।दीपक की पत्नी पप्पी बहुत परेशान करती है और उसने धमकी दी कि तुझे भोजन में जहर दे दूगी या गंदे केस में फंसा दूंगी।दीपक मेरा आर्थिक मानसिक उत्पीड़न करता है और उसने भी जान से मारने की धमकी दी।थाने में दी गई तहरीर में जानमाल की सुरक्षा की मांग की गई।मेरापुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर वृद्ध माता-पिता का मेडिकल परीक्षण कराया।