हिंदी फिल्म बाप बेटी की शूटिंग वार्ड नं 1 में अनवरत जारी

पाली सिटी

हिंदी फिल्म बाप बेटी की शूटिंग वार्ड नं 1 में अनवरत जारी

एंकर


पाली सिटी लेखक निर्देशक गजेन्द्र सिंह मण्डली के सफल निर्देशन में नए पुराने कलाकारों को लेकर बनाई जा रही है हिंदी फिल्म बाप बेटी जिसकी शूटिंग अभी इन दिनों पाली शहर में लगातार की जा रही है फ़िल्म के कलाकार प्रवीण गोयल नें जानकारी देते हुए बताया कि पाली के वार्ड नं 1 में अशोक साहू के शो रूम और बंगले में इस फ़िल्म की शूटिंग की जा रही है जिसमे फ़िल्म के मुख्य अभिनेता गजेन्द्र सिंह मण्डली,(मजबूर बाप)ऋतुराज राठौड़,(मजबूर माँ)प्रवीण गोयल,(मजबूर भाई)रमेश गुजरिया,(मुख्य खलनायक)निमिषा बारोट,(नालायक बेटी)प्रत्यंक राजपुरोहित,लाभांश राजपुरोहित,गूँजन बारोट आदि कलाकारों ने अपना स्वभाविक अभिनय करके इस फ़िल्म में जान डालने का काम किया है फ़िल्म की शूटिंग पाली शहर व आस पास के इलाकों में की जाएगी और एक बहुत बड़ा मेसेज इस समाज की इस फ़िल्म से मिलेगा जो लड़कियाँ बालिग होने के नाम पर तथा आजादी के नाम पर बाप की इज्जत को सरे आम उछालते हुए घर से भाग जाती है उन लड़कियों व जो लड़कियाँ घर से भागने का सोच रही है उन सभी लड़कियों की अकल को ठिकाने पर लाने के लिए ही लेखक व निर्देशक गजेन्द्र सिंह मण्डली इस फ़िल्म का निर्माण करने जा रहे है जिसमे पुराने अनुभवी कलाकारों के साथ नए कलाकारों को भी मौका दिया गया है फ़िल्म के गीतकार व गायक गजेन्द्र सिंह मण्डली है और संगीतकार गजेंद्र सिंह मण्डली व राजकुमार वैष्णव है केमरामेन निक्की सिंह व रमेश गुजरिया है इस फ़िल्म को सिनेमाघर के अलावा स्कूलों में भी बेटियोँ को दिखाया जाएगा ताकि हमारी कोई भी बेटी आजादी और बालिग होने के नाम पर अपनी जिंदगी के लिए कोई भी गलत फैसला नही ले सके और इस फ़िल्म को इतना साफ सुथरा बनाया जाएगा कि दादा और पोती साथ बैठकर इस फ़िल्म को देख सके ।