हरदोई पुलिस ने छात्र के सनसनीखेज अपहरण का किया खुलासा, सट्टे में डेढ़ लाख रूपये हारने पर खुद ही रची थी साजिश, पुलिस ने छात्र और उसके दो साथियों को भेजा जेल

हरदोई। शाहबाद पुलिस ने छात्र के सनसनीखेज अपहरण का खुलासा किया है। जिसमें यह सामने आया कि छात्र सट्टे में डेढ़ लाख रूपये हार गया था। इसके बाद उसने खुद ही दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची थी। पुलिस ने उन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हरदोई के शाहाबाद थाना पुलिस को दिलावरपुर निवासी सगीर खान ने यह सूचना दी कि उनका भतीजा नीट की कोचिंग करने शाहजहांपुर जाता है। आज 7 मार्च को उसके नंबर से उनके पास फोन आया और भतीजे आरिज़ के अपहरण की सूचना दी है। अपहरण कर्ताओं ने 5 लाख रूपये फिरौती मांगी है, उन्होंने कहा कि अगर रूपये नहीं दिए गए तो छात्र का मर्डर कर देंगे। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने सर्विलांस और शाहजहांपुर पुलिस की मदद से छात्र को ट्रेस करने का प्रयास किया। जब पुलिस ने छात्र को ट्रेस किया तो उसकी अंतिम लोकेशन शाहजहांपुर की मिली। इसके बाद पुलिस की संयुक्त टीम ने छात्र आरिज़ को सकुशल बरामद किया। जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने मामले को घुमाने का प्रयास किया। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती अख्तियार की तो उसने ऐसी कहानी बताई। जिसे सुनकर पुलिस क्या परिजन भी दंग रह गए। इसके बाद छात्र ने बताया कि वह सट्टे में डेढ़ लाख रुपये हार गया था। इसी को लेकर उसने अपने अपहरण की झूठी घटना रची थी। इसके बाद पुलिस ने आरिज़ और उसके सहयोगी अरबाज व राज कंजड़ को गिरफ्तार कर लिया है।

एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी छात्र ने खुद ही अपने अपहरण की झूठी घटना रची थी। इसके बाद शाहजहांपुर और शाहाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी छात्र व उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया है। जिनको विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेजा जा रहा है।