बीच सड़क पर रिश्वत लेते बाल कल्याण समिति का कोआर्डिनेटर गिरफ्तार

बरेली बाल कल्याण समिति के कोऑर्डिनेटर सौरभ गंगवार को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र के नाम पर कोऑर्डिनेटर सौरभ गंगवार और रिया ने एक व्यक्ति को जेल भिजवाने का डर दिखाकर 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। उससे कहा था कि आपने नाबालिग लड़की की शादी की है, जेल जाना पड़ेगा। कार्रवाई का डर दिखाकर उससे रिश्वत मांगी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की। शुक्रवार को सौरभ गंगवार ने पीड़ित को रुपये लेकर आने को कहा। एंटी करप्शन टीम को सूचित करने के बाद पीड़ित सौरभ से मिलने पहुंचा और उसे रुपये दिए। इसी दौरान एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि मौके पर रिया नहीं थी। उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इज्जतनगर थाने के एक दरोगा का इंस्पेक्टर कार्यालय के पास रुपये लेते वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दरोगा सादा कपड़े पहने दिखाई दे रहे हैं। वह रुपये गिनते दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर चर्चा चल रही है। वीडियो कब का है, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।