बाइक सवार मजदूर की मौत,दो साथी गंभीर रूप से घायल

संकिसा।रविवार रात मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार मजदूर शिवशंकर की मौत हो गई तथा उसके दो साथी युवक रजत कश्यप व रिंकू कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गए।रविवार रात समय करीब 11 बजे थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी शिवशंकर उर्फ भूरे शाक्य 44 वर्षिय गांव के ही रिंकू कश्यप 30 वर्षिय व रजत कश्यप 25 वर्षिय के साथ बाइक पर सवार होकर संकिसा स्थित अंदाज कोल्ड से वापस घर जा रहे थे।कि तभी मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला नानकार (परिउली खरिदाई)मोड़ पर पंहुचते ही इनकी बाइक किसी से टकरा गई।जिससे शिवशंकर की मौके पर ही मौत हो गई तथा रजत कश्यप व रिंकू कश्यप गम्भीर रुप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मेरापुर पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पंहुच कर घायल रजत कश्यप व रिंकू कश्यप तथा मृतक शिवशंकर को सांस की आस में एम्बुलेंस व्दारा सीएचसी नबाबगंज भेज दिया।जहां चिकित्सक ने शिवशंकर को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल रजत कश्यप व रिंकू कश्यप को प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।घटना की सूचना पर शिवशंकर,रजत कश्यप,रिंकू कश्यप के परिजन सीएचसी नबाबगंज पंहुच गए।घटना के बाद मृतक शिवशंकर के परिजनों में कोहराम मच गया।सोमवार सुबह मेरापुर पुलिस ने शिवशंकर के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार मृतक व उसके साथी संकिसा अंदाज कोल्ड में पल्लेदारी का कार्य कर वापस घर जा रहे थे।