फेसबुक चाट कार्नर की चाट खाकर बीमार हुए लोग, शिकायत पर खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन ने की कार्यवाही, पिहानी में नमूना भरने से रोकने वालों पर वाद चलाने की अनुमति

हरदोई। खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन ने फेसबुक चाट कार्नर सहित कई दुकानों के सैम्पल भरे है। बता दें कि फेसबुक चाट कार्नर की चाट खाकर कई लोगों को उल्टी व डायरिया हुआ था। जिन्होंने इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग से की थी।

खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त खाद्य सतीश कुमार ने बताया कि फेसबुक चाट कार्नर की शिकायत मिली थी उसी के क्रम में यहां छापेमारी की गई और सैम्पल भरे गए। उन्होंने बताया कि नमूनों को संग्रहित कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा है, जहां से रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि विभाग ने संदीप सिंह उर्फ बबलू यादव की शारदा दूध डेरी बालामऊ से पनीर का नमूना संग्रहित किया है तथा संडीला में गौरव गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राम प्रकाश गुप्ता के बिना खाद लाइसेंस के कारोबार करने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। विभाग द्वारा आयुष किराना स्टोर इमलिया बाग स्थित प्रतिष्ठान के पास भी वैध लाइसेंस नहीं पाया तथा प्रतिष्ठान में उपस्थित उपलब्ध खाद्य पदार्थों के बिल वाउचर भी नहीं प्रस्तुत कर पाए जिस कारण आयुष किराना स्टोर के विरुद्ध भी खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।पिहानी कस्बे के राकेश कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान से नमूना लेने के लिए गई टीम पर राकेश कुमार गुप्ता व उनके भतीजे अचल गुप्ता द्वारा तथा कथित व्यापारी नेता कृष्ण पाल राठौड़ उर्फ गुड्डू राठौर तथा लाल बहादुर सिंह पुत्र बाबूराम सिंह एवं अन्य व्यापारियों को बुलाकर नमूना लेने से बलपूर्वक रोका गया तथा टीम के साथ अभद्रता की गई जिस पर नमूना संग्रहित की कार्यवाही नहीं की जा सकी। जिस पर आयुक्त खाद्य सुरक्षा को अवगत कराया गया। उनके निर्देश पर नमूना संग्रहित करने से रोकने वाले उक्त चारों व्यक्तियों पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम की धारा 62 के अंतर्गत वाद चलाये जाने की अनुमति दी गई है। इसके बाद खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग ने राकेश कुमार गुप्ता भतीजे अचल गुप्ता व्यापारी नेता कृष्ण पाल राठौड़ उर्फ गुड्डू राठौर व्यापारी नेता लाल बहादुर सिंह पुत्र बाबूराम सिंह बहादुर चाट भंडार के विरुद्ध न्यायालय में वाद दायर किया है। खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त खाद्य सतीश कुमार ने बताया कि लगातार लोगों की मिल रही शिकायतों पर विभाग द्वारा कार्यवाही की गई है।सतीश कुमार ने बताया कि जिन दुकानों से नमूने संग्रहित किए गए हैं उन्हें प्रयोगशाला में भेजा गया है। जांच के उपरांत जो रिपोर्ट प्राप्त होगी उसके अनुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।