गोंड,धुरिया समाज के संवैधानिक अधिकारों को लेकर हुई बैठक 

गोंड,धुरिया समाज के संवैधानिक अधिकारों को लेकर हुई बैठक

सिद्धार्थ नगर//
मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक31/03/2024 दिन रविवार को आदिवासी विकास सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव संतोष कुमार गोंड के द्वारा जय किसान इन्टर कॉलेज सकतपुर सनई के प्रांगण में आहूत बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्य अतिथि प्रदेश संरक्षक मुरलीधर धुरिया एवम् श्री सचिव संतोष गोंड द्वारा जगराम धुरिया को जिला अध्यक्ष बस्ती तथा राजनारायण गोंड को जिलामहामंत्री के पद पर मनोनयन। उक्त बैठक में ही समाज के बहुसंख्यक व्यक्तियों के उपस्थिति में सिद्धार्थ नगर के पांचों तहसील के तहसील अध्यक्ष समस्त कार्यकारणी के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई एवम् समस्त गोंड,धुरिया समाज के संवैधानिक अधिकारों एंव आर्थिक शैक्षिक उत्थान व वैचारिक रूप से उन्नति बनाने का संकल्प लिया गया।
ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी
बृजेश धुरिया ( संघर्ष)
आदिवासी विकास सेवा संस्थान सिद्धार्थ नगर।