तमंचे की बट से पिटाई कर ट्रैक्टर-ट्राली लूट ले गए बदमाश, ट्राली में सो रहे चाचा-भतीजे और भांजे को नीचे फेंका, रुपापुर चीनी मिल के पास मचाया तांडव

हरदोई। रूपापुर चीनी मिल में गन्ने की तौल होने के बाद चाचा-भतीजे और भांजा सुबह होने के इंतज़ार में ट्राली में ही सो गए। उसी दौरान पहुंचे बदमाशों ने तमंचें की बट से पहले तो उन तीनों की पिटाई करते हुए मोबाइल और रुपए छीन कर उन्हें ट्राली से नीचे फेंक दिया। उसके बाद बदमाश ट्रैक्टर-ट्राली लूट कर भाग निकले। पीड़ित ने पाली थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है।

फर्रुखाबाद जिले के थाना अमृतपुर अंतर्गत गड़रिया किराचन गांव निवासी अजय कुमार पुत्र रामस्वरुप शुक्रवार को अपने ट्रैक्टर-ट्राली से गन्ना ले कर रूपापुर शुगर मिल पहुंचा, भतीजा रवि पुत्र सर्वेश व भांजा गौतम पुत्र वीरपाल भी उसके साथ था। अजय कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि गन्ने की तौल होने के बाद वह तीनों लोग अपनी ट्राली में सो गए। उसी बीच वहां 8 अज्ञात बदमाश पहुंचे, बदमाशों ने पहले तो तीनों को तमंचे की बट से पीटा, उसके बाद मोबाइल व पांच सौ रुपये छीन कर उन्हे ट्राली से नीचे फेंक दिया। बदमाश ट्रैक्टर-ट्राली लूट कर भाग गए। चीनी मिल गेट पर हुई लूट की घटना की जानकारी होते ही आसपास हड़कंप मच गया। शनिवार को पीड़ित द्वारा थाने में दी गई तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि फर्रुखाबाद से एक किसान रूपापुर चीनी मिल गन्ना बेचने आया था। रात में सोते समय उसका ट्रैक्टर चोरी हो गया। पीड़ित किसान की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के खुलासे के लिए दो पुलिस टीमों को लगाया गया है।