हरदोई में टेंट कारोबारी के घर में चोरी की वारदात, दीवार फांदकर घुसे चोर नगदी समेत लाखों का सामान लेकर हुए फरार, पत्नी बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी

हरदोई। कोतवाली देहात क्षेत्र में टेंट कारोबारी के घर में घुसे चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। ?टेंट कारोबारी वैष्णों देवी के दर्शन करने गया हुआ था, उसकी पत्नी अपने बच्चो के साथ घर? में अकेली सो रही थी। उसी बीच दीवार कूद कर उसके घर में घुसे चोर वहां से अलमारी में रखे लाखो के ज़ेवर,करीब 57 हज़ार की नगदी और सामान समेट कर भाग निकले। जब पत्नी की आंख खुली और इधर-उधर बिखरा हुआ सामान देखा तो उसे घटना का आभास हुआ। इस घटना से परिवार में हड़कंप मचा हुआ है।

बताया गया कि कोतवाली देहात के प्रगतिनगर निवासी अनुज गुप्ता पुत्र रामप्रकाश गुप्ता महोलिया शिवपार में काली मंदिर के पास टेंट का कारोबार करता है। इन दिनों अनुज वैष्णो देवी के दर्शन करने गया हुआ है। घर में उसकी पत्नी पूनम दोनों बच्चों के साथ घर में थी। मंगलवार की रात को कुछ शातिर चोर मौका पाकर उसके घर में कूद पड़े। पूनम और उसके बच्चे कमरें में सो रहे थे। घर में दाखिल हुए चोर उसकी अलमारी में रखे सोने के ज़ेवर जंज़ीर,मंगलसूत्र,दो अगूंठी और बच्चे के गले पहनने में वाला ओम् के साथ अलग-अलग रखी करीब 57 हज़ार की नगदी समेट कर भाग निकले। बताते है कि बुधवार की सुबह जब अनुज की पत्नी पूनम नींद से जागी,घर की बिगड़ी हुई तस्वीर देख कर उसे कुछ भी समझने में ज़रा भी देर नहीं लगी। टेंट कारोबारी के घर हुई चोरी का पता होते ही वहां लोंगों की भीड़ लग गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है।

दो दिन पहले ही टेंट कारोबारी ने पत्नी के लिए 34 हज़ार का मोबाइल खरीदा था। वह मोबाइल उसकी पत्नी के पास रहता है। पत्नी पूनम ने रोते हुए बताया कि अभी दो दिन पहले ही उसके पति ने इतना महंगा मोबाइल खरीद कर दिया था। मंगलवार की रात उसके घर में घुसे चोर उसे भी उठा ले गए। पुलिस सारे मामले की गहनता से छानबीन में जुटी है। फिलहाल इस घटना से पुलिस की गश्त और चोरी रोकने के दावे पर सवाल खड़े हो रहे हैं।