पड़ोसियों ने किसान को लाठी डंडों से जमकर पीटा, इलाज़ के दौरान हुई मौत, कूड़ा डालने को लेकर हुआ था विवाद

हरदोई। टड़ियावां इलाके में पड़ोसियों ने मामूली विवाद को लेकर किसान की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी, गंभीर अवस्था में परिजनों ने किसान को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कूड़ा डालने को लेकर मृतक का दबंगों से विवाद हुआ था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार टड़ियावां थाना क्षेत्र के साखिन गांव निवासी किसान कुंदन पुत्र मुला उम्र 50 का बीते सोमवार की शाम कूड़ा डालने को लेकर पड़ोसी रामनरेश व श्यामदास से मामूली विवाद हुआ था। जिसके बाद रामनरेश,श्यामदास व दो अन्य अज्ञात लोगों ने किसान कुंदन की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। शोरगुल सुनकर परिजनों सहित अन्य लोगों के आने पर विपक्षी मरणासन्न अवस्था में उसे छोड़कर भाग गए। परिजनों ने कुंदन की हालत गंभीर देख तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान कुंदन की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मातम छा गया, होली पर्व की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। वही घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के तीन पुत्र एवं तीन पुत्री है। जिसमे एक बड़ी पुत्री की शादी हो चुकी है। बाकी पांच बच्चों की अभी शादी नहीं हुई है।