राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में जिलाधिकारी से किया जवाब तलब

सलोन,रायबरेली।राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा जिलाधिकारी रायबरेली से नगर पंचायत सलोंन के अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी के जाति प्रमाण पत्र के संबंध में किए गए करवाई की संपूर्ण आख्या मांगी है। विदित हो कि नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में विजय घोषित हुए थे। जिनके जाति प्रमाण पत्र को लेकर के लोगों की शिकायत पर जिलाधिकारी रायबरेली द्वारा गठित पांच सदस्य समिति ने अध्यक्ष नगर पंचायत सलोंन का जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया था।परंतु अभी तक उनके वित्तीय एवं प्रशासनिक पावर सीज नही किए जाने से नाराज सभासद मोहम्मद अयाज (काजू) द्वारा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग से शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर पिछड़ा वर्ग आयोग ने संज्ञान लेते हुए प्रकरण की संपूर्ण आख्या जिलाधिकारी रायबरेली से तलब की है।सभासद अयाज अहमद द्वारा बताया गया कि इस मामले की शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग से भी की गई है।जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने के बाद अध्यक्ष का निर्वाचन शून्य घोषित कर नगर पंचायत सलोंन में पुनः उपचुनाव कराए जाने की मांग की है।बताते चले कि 31जनवरी 2024 को तत्कालीन जिलाधिकारी रायबरेली द्वारा अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया था।तब से अब तक शासन एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया।जिसको लेकर नगर पंचायत को तमाम समस्याओं सामना करना पड़ रहा है।