लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मण्डलायुक्त बरेली व पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र,बरेली द्वारा पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के साथ नामांकन स्थल एवं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सु

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मण्डलायुक्त बरेली व पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली द्वारा पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के साथ नामांकन स्थल एवं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मण्डलायुक्त बरेली सौम्या अग्रवाल व पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली डा0 श्री राकेश सिंह के द्वारा पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अविनाश पांडे के साथ नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर पीलीभीत पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा रिजर्व पुलिस लाइन पीलीभीत स्थित कार्यालय चुनाव सेल का निरीक्षण कर प्रभारी कार्यालय चुनाव सेल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं,तत्पश्चात प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा थाना कोतवाली सदर/कोतवाली बीसलपुर क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहते हुए चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बाहरी जनपदों से आने वाले फोर्स को ठहरने हेतु चिन्हित ज्ञान इन्टरनेशनल स्कूल में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत विक्रम दहिया व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर/बीसलपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।तत्पश्चात दोनों प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा वल्नरेवल/क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशानिर्देशदिएगए हैं।