हॉट सीट पीलीभीत लोकसभा की जनता और संभावित प्रत्याशियों की धड़कनें हुई तेज,भाजपा हाई कमान (नरेंद्र मोदी) के फैसले पर सबकी नजर।

ब्रेकिंग
राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

हॉट सीट पीलीभीत लोकसभा की जनता और संभावित प्रत्याशियों की धड़कनें हुई तेज।

भाजपा हाई कमान (नरेंद्र मोदी) के फैसले पर सबकी नजर।

मंत्री,कैबिनेट मंत्री,विधायक सहित कई व्यापारी,ठेकेदार के अलावा दर्जनों दावेदार पीलीभीत लोकसभा सीट से कर रहे हैं अपनी अपनी दावेदारी।

सभी संभावित उम्मीदवार मोदी जी की भाजपा की नैया पर सवार होकर जीत का कर रहे हैं दावा।

पिछले वर्षों से गांधी परिवार का रहा है पीलीभीत लोकसभा सीट पर कब्जा।

मेनका गांधी और वरुण गांधी रहे हैं सांसद।

मेनका और वरुण पीलीभीत को मानते हैं अपना परिवार।

पीलीभीत लोकसभा की जनता भी भारी बहुमत से जिताकर अपने प्रत्याशी को संसद भेजती है।

इस बार भी पीलीभीत की जनता *नहीं दिया तो नहीं लिया* की तर्ज पर करेंगी मतदान।

आखिर पीलीभीत लोकसभा हॉट सीट से प्रत्याशी होगा कौन।

400 पार के आंकड़े को पार करने के लिए भाजपा पार्टी हाई कमान नहीं लेगी कोई भी रिस्क।

भाजपा हाई कमान का फैसला जल्द ही आने वाला है।

बसपा ने अपने पत्ते खोलकर अनीश अहमद उर्फ फूल बाबू को बनाया है प्रत्याशी।