बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, तीसरा गंभीर रूप से घायल, आमने-सामने टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे

हरदोई। कछौना कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे पर प्राइवेट बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई व तीसरा गंभीर रूप घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायल युवक को गंभीर हालत में डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं।

बताते चलें कछौना कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे पर कस्बे की पुरानी पेट्रोल पंप के सामने प्राइवेट बस व बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। बाइक पर तीन लोग सवार थे, बस की टक्कर से राम सिंह व कमलेश निवासी ग्राम कटियामऊ की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीसरा दीपक निवासी कटियामऊ गम्भीर रूप से घायल हो गया, घायल युवक को एंबुलेंस से सीएचसी कछौना को इलाज के लिए ले जाया गया, हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल हरदोई को रेफर कर दिया है। पुलिस मौके पर मौजूद है। वर्तमान में लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे के फोरलेन निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिसका कार्य मानकों को ताक पर रखकर कार्यदायी संस्था पीएनसी करा रही है। मिट्टी से भरे डंपर निकलने से कई बड़े टुकड़े मुख्य मार्ग के बीच गिर जाते हैं, जिससे पीछे से आ रहे कई मोटरसाइकिल सवार चुटहिल हो चुके हैं।

इन दो युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायल युवक को इलाज के लिए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।