पीएम सीएम के पोस्टर फाड़ने को लेकर आदिनाथ चौक पर हंगामा, डीएम, कमिश्नर से शिकायत

बरेली। मुख्यमंत्री के बरेली दौरे से पहले पोस्टर फाड़ राजनीति शुरू हो गई। पीएम सीएम के पोस्टर फाड़ने के आरोपों को लेकर आदिनाथ चौक पर मंगलवार की शाम खूब हंगामा बरपा। मेयर ने पोस्टर फाड़ने गई निगम की टीम को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हड़काया। कहा कि वह इस मामले की वीडियोग्राफी कराएंगे। इसके बाद निगम टीम बैकफुट पर आ गई। मेयर ने आदिनाथ चौक से ही कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स से शिकायत की। एक जनप्रतिनिधि ने अफसरों से आदिनाथ चौक पर मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर लगाये गये होर्डिंग पोस्टर हटाने को कहा। मंगलवार की शाम को नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते के प्रभारी ललतेश सक्सेना अपनी टीम के साथ आदिनाथ चौक पर पहुंचे। वह पोस्टर हटाने वाले ही थे कि मेयर उमेश गौतम वहां जा धमके। मेयर को देखते ही निगम टीम के पसीने छूट गए, उनके हाथ पैर फूलने लगे। क्योंकि वह जिस पोस्टर को फाड़ने गए थे। उसमें पीएम, सीएम, सांसद और मंत्रियों के साथ मेयर की भी तस्वीर थी। मेयर ने पूरे मामले की शिकायत कमिश्नर और नगर आयुक्त से की। आदिनाथ चौक पर दो लोगों की डयूटी लगाई गई है। किसी ने भी पोस्टर फाड़ा तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इस पूरे मामले की शिकायत बुधवार को मुख्यमंत्री से भी की जाएगी। इस मामले में ललतेश सक्सेना ने अपनी सफाई देते हुए पहले कहा कि वह आदिनाथ चौक पर नही गए थे। जब ललतेश सक्सेना को बताया कि मौके का उनका फोटो हमारे पास है। तब वह बोले कि हम पोस्टर फाड़ने नहीं साफ सफाई कराने और व्यवस्था देखने गए थे। बहरहाल निगम मे हर मोर्चे पर हंगामा बरपा हुआ है। हालात और जिम्मेदार बेकाबू है।।