भाकियू टिकैत गुट की मासिक बैठक संपन्न,एसडीएम को सौपा पाँच सूत्रीय ज्ञापन 

भाकियू टिकैत गुट के नेताओं ने तहसील अमृतपुर में मासिक बैठक का आयोजन किया।साथ ही तहसील गेट के बाहर शांति पूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन किया।जिसके बादकिसान नेताओं ने उपजिलाधिकारी अमृतपुर रवीन्द्र सिंह को अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। किसान नेताओं ने उपजिलाधिकारी अमृतपुर से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि जनपद फर्रुखाबाद में ओलावृष्टि से जिन किसानों की फसले बर्बाद हुई हैं उनकी जांच करवाकर किसानों को मुआवजा दिलवाया जाए, ग्राम सभा अमृतपुर में सिद्ध स्थान व आस्था का केंद्र भारतदास बाबा और जखैया महाराज के नाम सैकड़ो बीघा खाली पड़ी ग्रामसभा की भूमि से कुछ भूमि आवंटित की जाए।प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत गरीब पात्रों को आवास दिलवाया जाए, ग्राम सभा अमृतपुर,उधरनपुर,मुजाह, कमालुद्दीनपुर,शेराखार के अंर्तगत बंद पड़ी पानी की टंकियों को अति शीघ्र चालू कराया जाए और ग्रामसभा नयागांव में रोड के किनारे नाली निर्माण का घटिया किस्म का कार्य किया जा रहा है जिसकी जांच करवाकर उचित कार्यवाही की जाए। तेजतर्राक युवा जिलाअध्यक्ष कुलदीप अवस्थी ने कहा कि इन सभी समस्याओं का यदि समय रहते निस्तारण नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।किसान नेता अजय कटियार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में जब अन्याय अत्याचार,अराजकता,अव्यवस्था का माहौल पैदा होता है तब तब कोई महापुरुष जन्म लेता है और महापुरुष कोई और नहीं किसानों के मसीहा बाबा महेंद्र सिंह टिकैत ने जन्म लिया। देश की सभी राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ ईडी या सीबीआई लग गई है। लेकिन किसानों को इनसे कोई डर नहीं है।23 फसलों पर हमे एमएसपी चाहिए।जिसको लेकर आने वाली 13 तारीख को दिल्ली चलो आंदोलन चलाया जा रहा है।जिसमे देश के हर कोने से किसान भाई दिल्ली पहुंचेंगे।

बैठक के दौरान किसान नेताओं ने जिला,ब्लॉक व ग्राम सभा स्तर के युवा पदाधिकारियों को अपने संगठन में शामिल किया।जिसमे जिला कमेटी से राजीव कुशवाह युवा जिलाध्यक्ष,रिजवान युवा जिला मंत्री, युवा जिला सलाहकार शिवस्वरूप तिवारी,ग्राम सभा मेन कमेटी से ग्राम सभा अध्यक्ष चपरा ऋषिपाल वर्मा, रामवीर मिश्रा कुम्हरौर ग्राम सभा अध्यक्ष,कृष्णपाल यादव रतनपुर कुबेरपुर, ग्राम सभा हुसैनपुर राजपुर से अखिल मिश्रा,रत्नेश यादव ग्राम सभा अध्यक्ष किराचन, ब्रजकिशोर सलाहकार कुडरी सारंगपुर,आकाश सक्सेना गुजरपुर गहलवार,

पंकज बाजपेई युवा ब्लॉक अध्यक्ष बढ़पुर फर्रुखाबाद,ब्लॉक राजेपुर कमेटी से युवा ब्लॉक अध्यक्ष शिवेंद्र अवस्थी,उपाध्यक्ष आयुष यादव,महामंत्री संजीव सक्सेना,मंत्री जवाहर,संगठन मंत्री रंजीत कुमार दीक्षित,प्रचार मंत्री अंकित यादव,कोषाध्यक्ष राघव अवस्थी,सलाहकार नरसिंह यादव, सलाहकार अजय शुक्ला,सलाहकार यदुवीर सिंह यादव,सलाहकार गुड्डू राजपूत,वही ग्राम सभा अमृतपुर कमेटी से युवा अध्यक्ष विपिन अवस्थी, उपाध्यक्ष शिवम अवस्थी, महामंत्री मोहित अवस्थी, मंत्री अनुभव सक्सेना, संगठन मंत्री विनीत अवस्थी, प्रचार मंत्री जितेंद्र अवस्थी, कोषाध्यक्ष टिंकू अवस्थी, सलाहकार शिवम सक्सेना, सलाहकार विमलेश राठौर, सलाहकार सोनू अवस्थी, सलाहकार अनिल कुमार आदि पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर संगठन में शामिल किया।भाकियु से

मंडल प्रवक्ता रामबरन राजपूत,जिला विधिक सलाहकार अजय कटियार,जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, युवा जिलाध्यक्ष कुलदीप अवस्थी,ब्लॉक राजेपुर अध्यक्ष अनीश सोमवंशी व स्वामी अभिषेक महाराज

आदि किसान नेता और भारी संख्या में किसान व महिलाएं शामिल हुई।