जनसेवा केंद्र से 95 हजार नगदी समेत 1 लाख 85 हजार की चोरी, PNB बैंक के पास की है घटना, पुलिस की मुस्तैदी पर उठे सवाल

हरदोई के थाना टड़ियावां क्षेत्र के भडायल गांव में पंजाब नेशनल बैंक के पड़ोस में शुक्रवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर वहां गोलक में रखे लगभग 95 हजार रुपए नगदी, तीन मोबाइल फोन, दो अंगूठी समेत दुकान से 1 लाख 85 हज़ार रुपए का सामान चोरी कर ले गए। ये आलम तब जब बैंक के बाहर पुलिस पिकेट लगे होने का दावा किया जाता है। पीड़ित ने पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल उठाए है।

मिली जानकारी के मुताबिक गांव भड़ायल स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पड़ोस में भड़ायल के ही निवासी देवेंद्र कुमार सिंह पुत्र रामेंद्र सिंह की वैभव जनरल स्टोर एवं मोबाइल इलेक्ट्रानिक की दुकान है। उसी दुकान में वह बीसी सेंटर पैसा निकासी व जनसेवा केंद्र का भी संचालन करते हैं। शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर दुकान में रखी 95 हज़ार रुपए नगदी समेत तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन,दो सोने की अंगूठी एवं दुकान का अन्य सामान चोरी कर ले गए। जबकि प्रतिदिन बैंक के पास पुलिस पिकेट भी रहता है। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार की रात वहां पर कोई सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं था। सुबह जब पीड़ित दुकान पर आया तो दुकान का ताला टूटा देख दंग रह गया। दुकान के अंदर देखा तो दुकान का सामान तितर बितर था और गोलक में रखी नगदी एवं दुकान में रखे तीन स्मार्ट मोबाइल फोन एवं अन्य कई सामग्री गायब थी। कुछ समय में वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पीड़ित ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस एवं स्थानीय थाना पर दी। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज देखकर आगे की कार्यवाही की बात कर रही है।