पाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य बाजार से मोबाइल दुकान में हुई चोरी में गए थे जेल, 4 दिन में पुलिस ने घोषित किया इनाम

हरदोई। पाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के महेज 4 दिन में ही अभियुक्तों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित दिया और फिर उनकी गिरफ्तारी कर वाह वाही लूट ली। इनाम घोषित करने को लेकर जल्दी में लग रही पाली थाना पुलिस के इस कार्य को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं।

बीते जनवरी माह में पाली कस्बे की मुख्य बाजार स्थित एक मोबाइल शॉप में हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने फुरकान पुत्र सादिर अली निवासी मोहल्ला आबिद नगर व नाजिर अली उर्फ राजा पुत्र छोटे निवासी मोहल्ला काजी सराय कस्बा पाली को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। कुछ दिन बाद दोनों आरोपी जमानत पर छूट गए। स्थानीय पुलिस ने बीती 26 फरवरी को उपरोक्त फुरकान व नाजिर अली उर्फ राजा के विरुद्व गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया। इसके बाद 1 मार्च को एक प्रेस नोट जारी कर फुरकान और नाजिर अली उर्फ राजा की सोल्जर बोर्ड चौराहे से 29 फरवरी की गिरफ्तारी बताई और दोनों पर पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी द्वारा 10-10 हजार रुपए इनाम घोषित करने की भी बात कही। 26 फरवरी से 29 फरवरी तक महेज 4 दिन में ही पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के दोनों वांछित अभियुक्तों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया यह लोगों के गले नहीं उतर रहा है। आमतौर पर उन अभियुक्तों पर इनाम घोषित किया जाता है, जो लंबे समय से फरार चल रहे हैं और पुलिस को खोजने से नहीं मिल रहे हैं। लेकिन पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित पाली निवासी उपरोक्त दोनों अभियुक्तों पर सिर्फ 4 दिन में ही 10-10 हजार रुपए इनाम घोषित कर दिया और फिर उनकी गिरफ्तारी कर खुद की पीठ थपथपाई। फिलहाल पाली थाना पुलिस ने शुक्रवार को दोनों वांछित अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तारी टीम में वह स्वयं और उपनिरीक्षक शिव शंकर, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार, दिलीप कुमार, राकेश प्रताप सिंह, विनय कुमार, जयपाल, सुलभ कुमार, महिला कांस्टेबल विजया शर्मा शामिल रहे।