कांस्टेबल ने पोस्टमार्टम हाउस में तैनात डॉक्टर को पीटा, LIVE वीडियो आया सामने, देर से पीएम रिपोर्ट मिलने पर हुआ था आक्रोशित, डॉक्टर ने एसपी से की शिकायत

हरदोई। यूपी पुलिस के कांस्टेबल की गुंडई का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें हरदोई पुलिस का कांस्टेबल पोस्टमार्टम हाउस में तैनात डॉक्टर को पीटता नज़र आ रहा है। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस कांस्टेबल की इस दबंगई का LIVE वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। 8 सेकंड के वीडियो में कांस्टेबल 4 मुक्के डॉक्टर को मारता है। घटना के बाद आक्रोशित मेडिकल स्टॉफ ने मामले की शिकायत एसपी से की है। एसपी ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर पूरे मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी है।

एसपी को दिए शिकायती पत्र में पोस्टमार्टम हाउस में तैनात डॉक्टर पीयूष गुप्ता ने बताया कि 24 फरवरी को हरपालपुर में तैनात आरक्षी गगन सिंह 3 वर्षीय दिव्यांशु की डेड बॉडी लेकर पोस्टमार्टम के लिए आया था। जिसका क्रमांक 7 नंबर था। हरपालपुर में मार्ग दुर्घटना में बच्चे की मौत हुई थी।

डॉक्टर पीयूष ने बताया कि 7 नंबर होने की वजह से मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी देर से आई। शाम 5:30 पर मृतक बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट कांस्टेबल को दी गई। जिसके बाद कांस्टेबल ने रिपोर्ट देरी से दिए जाने का हवाला देकर गाली गलौज करने लगा। घटना के बाद कांस्टेबल ने डॉक्टर की पोस्टमार्टम हाउस के बाहरी गेट के पास पिटाई कर दी। जिसका LIVE वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया। 8 सेकेंड के इस वीडियो में कांस्टेबल ने डॉक्टर 4 घूसे मारे है।

घटना के बाद मेडिकल स्टॉफ ने मामले की शिकायत एसपी से की है। डॉक्टर पियूष ने बताया कि एसपी ने आरोपी कांस्टेबल को सस्पेंड करने की बात कही है। वहीं एसपी केशव चंद गोस्वामी ने फोन वार्ता के दौरान मामले को लेकर कहा कि वो बाइट डलवा देंगे।

बहरहाल पुलिस कांस्टेबल की इस करतूत के बाद यूपी पुलिस की किरकिरी हो रही है। लोग रक्षक पुलिस को भक्षक की मानिंद बता रहे हैं।�

इस मामले में एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह का बयान आया है। जिसमें उन्होंने एसपी द्वारा कांस्टेबल को सस्पेंड किए जाने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट सीओ सिटी को सौंपी गई है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसी के आधार पर विभागीय व दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।�