शाहाबाद कोतवाली के सामने आत्मदाह का प्रयास, हरदोई में सर्राफा कारोबारी ने खुद पर पेट्रोल छिड़का, पुलिस ने दौड़कर बचाया, टली बड़ी अनहोनी

हरदोई। जिले के शाहाबाद कोतवाली गेट के सामने बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक व्यक्ति ने आत्महत्या के इरादे से अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। यह घटना कोतवाली के ठीक सामने हाईवे के डिवाइडर पर हुई, जहां लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सतर्कता और तत्परता दिखाते हुए तुरंत दौड़कर व्यक्ति को काबू में ले लिया, जिससे एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई।
आत्महत्या का प्रयास करने वाले व्यक्ति की पहचान सुनील कुमार पुत्र दयाशंकर रस्तोगी के रूप में हुई है। वह शाहाबाद के चौक क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है और पेशे से सर्राफा कारोबारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही सुनील कुमार ने अपने ऊपर पेट्रोल डालना शुरू किया, वहां मौजूद लोग घबरा गए और कुछ ही पलों में हंगामा मच गया। कोतवाली परिसर में तैनात पुलिसकर्मी तुरंत बाहर निकले और उसे पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले गए।
घटना के दौरान सुनील कुमार काफी देर तक चीखता-चिल्लाता रहा और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाता रहा। सुनील कुमार का कहना है कि उसका नौकर अमर सिंह पुत्र सियाराम यादव उसकी सर्राफा दुकान की सभी चाबियां लेकर फरार हो गया है। इस संबंध में उसने दो दिन पहले शाहाबाद कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने से वह मानसिक तनाव में था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस नौकर पर आरोप लगाए गए हैं, वह पहले से ही पुलिस की हिरासत में है और मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने सुनील कुमार को हिरासत में लेकर शांत कराया और उसका चिकित्सीय परीक्षण कराने की तैयारी की जा रही है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस की तत्परता से समय रहते एक गंभीर घटना को टाल दिया गया, जिससे क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।