हवालात की खिड़की काटकर दो गैंगस्टर फरार, मचा हड़कंप

बरेली। कोर्ट की सदर हवालात से दो गैंगस्टर खिड़की का सरिया काटकर फरार हो गए। इस बात की जानकारी तब हुई जब वापसी के समय दोनों की गणना हुई। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह व फोर्स संग मौके पर पहुंचे। पूरी फोर्स ने कोर्ट का चप्पा-चप्पा छाना। दोनों के खिलाफ एसआई वीरेंद्र कुमार की ओर से कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है।एसआई वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कोतवाली के बिहारीपुर ढाल निवासी अंकित यादव और सीबीगंज के पस्तौर निवासी सचिन सैनी शुक्रवार को सीजेएम और अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय की अदालत में पेशी के लिए तलब किए गए थे। दोनों के साथ पेश होने के लिए कुल 55 बंदी आए थे। सभी की पेशी के बाद वापस जेल में दाखिले के लिए शाम साढ़े पांच बजे गणना शुरू हुई। सभी बंदी गाड़ी में बैठ गए।अंकित व सचिन को कई आवाज लगाई गई। न बोलने पर मोहर्रिर व सिपाही हवालात में पहुंचे तो दोनों गायब मिले। देखा तो हवालात में लगी लोहे की खिड़की के दो राड कटे हुए थे। तुरंत पीछे ही दीवार है और उससे सटा एक पेड़ लगा हुआ है। हवालात की छोर वाली एक डाल टूटी हुई थी इससे यह अंदेशा जताया गया कि पेड़ की डाल के जरिये आरोपी दीवार कूदकर भाग निकले। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी सिटी राहुल भाटी फोर्स संग मौके पर पहुंचे। कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि कोतवाली और एसओजी की कई टीमें गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।आरोपी अंकित यादव पर चोरी, लूट, अपहरण समेत गंभीर धाराओं में 47 मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। कोतवाली का वह हिस्ट्री शीटर है। 28 दिसंबर को वह आर्म्स एक्ट में जेल भेजा गया था। सचिन सैनी को बारादरी पुलिस ने जेल भेजा था। बारादरी पुलिस ने ही उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई की। बारादरी के मुकदमे में ही वह पेशी पर लाया गया था।एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने कहा कोर्ट की सदर हवालात काटकर दो बंदी भागे हैं। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ तलाश के लिए चार टीमें लगा दीं गईं हैं। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा।