भारत, दुनिया का एजेंडा तय करने वाला देश हो गया है,: बिड़ला

-टांटिया यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में कहा, शोधार्थियों के अनुभव का लाभ समाज को मिले

श्रीगंगानगर। टांटिया यूनिवर्सिटी के द्वितीय दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि भारत दुनिया का एजेंडा तय करने वाला देश हो गया है, जी-20 के दौरान यह साबित हो गया है कि हम जैसा कोई नहीं है। सांसद निहालचंद, विधायक जयदीप बिहाणी एवं गुरवीर सिंह बराड़ विशिष्ट अतिथि थे। शुरूआत में यूनिवर्सिटी की चेयरपर्सन श्रीमती सुनीता टांटिया, डॉ. विशु टांटिया, डॉ. राघव टांटिया, वाइस चेयरमैन डॉ. मोहित टांटिया, कार्यकारी निदेशक केएस सुखदेव, कुलपति प्रो. (डॉ.) एम. एम. सक्सेना आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में 170 स्वर्ण पदक एवं 444 डिग्रियों का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि बिड़ला ने टांटिया यूनिवर्सिटी को शिक्षा एवं संस्कार की तपोभूमि बताते हुए कहा कि भारतीय चिंतन विश्व को समाधान दे सकता है। यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन डॉ. मोहित टांटिया ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टांटिया समूह की झोली उपलब्धियों से भरी है और हमेशा सामाजिक सरोकार में सक्रिय रहने की सोच रहती है।

अतिथियों ने जन सेवा हॉस्पिटल का अवलोकन भी किया तथा चेरिटबल आधार पर दी जा रही अत्याधुनिक विश्वस्तरीय सेवाओं की सराहना की। समारोह स्थल पर जे. आर. टांटिया चेरिटेबल नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र ने नशा जागृति संबंधी मुहिम के तथा डॉ. एस. एस. टांटिया मेमोरियल आई डोनेशन अवेयरनेस सोसायटी ने मरणोपरांत नेत्रदान के संकल्प पत्र भरवाए।