विधायक बिहानी व कलक्टर एडीएम का विवाद अब सीएमओ वी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देखेंगे

श्रीगंगानगर से राकेश मितवा�
रन फॉर यूनिटी में प्रशासन और विधायक के बीच हुए विवाद के मामले को अब प्रदेशअध्यक्ष भाजपा और मुख्यमंत्री �देखेंगे

श्रीगंगानगर में रन फॉर यूनिटी के दौरान जिला प्रशासन के प्रोटोकॉल पालन नहीं करने को लेकर विधायक जयदीप बिहानी के गुस्सा होने के मामले को लेकर अब प्रदेश भाजपा और सीएम कार्यालय �इस पर संज्ञान लेंगे ।
� �गौरतलब है की रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में �तय समय पर पहुंचे विधायक जयदीप बिहानी को गंगासिंह चौक पर जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं मिला। इस पर विधायक ने खुद ही सरदार पटेल और बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर दिया ।बाद में घटना का पता लगने पर एडीएम सुभाष कलेक्टर डॉ मंजू मौके पर पहुंचे तो विधायक बिहानी प्रोटोकॉल फॉलो न करने को लेकर काफी गुस्सा हो गए और जिला कलक्टर व एडीएम के बीच काफी तकरार हुई। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों को तो कार्यक्रम में समय पर पहुंचना चाहिए क्योंकि कार्यक्रम राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा आयोजित किया गया है।
� � �मामला काफी आगे बढ़ता देख विधायक ने वहां कुछ देर रुककर पदयात्रा को हरि झंडी दिखाकर वाहन से रवाना हो गए। इस प्रकार से हुई प्रोटोकॉल की अंडे की वह विधायक ने इसे अपमान मानते हुए कार्यकर्ताओं की आज मीटिंग बुलाई जिसमें हजारों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता व आमजन पहुंचे।
� � � विधायक के साथ हुए जिला प्रशासन के व्यवहार को लेकर सभी ने आलोचना की वाम दलों व किसान संघ ने �भी इस प्रशासनिक अधिकारियों के व्यवहार को गलत बताया। इस अवसर पर �सभी ने एक स्वर से कहा कि जनप्रतिनिधि का इस प्रकार अपमान किसी भी दृष्टि में स्वीकार योग्य नहीं है।�
� � �आगे की कार्यवाही को लेकर जयदीप बिहानी ने कहा कि मै भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता हूं तथा भाजपा के निर्देशों पर पालन करूंगा। �आज जो सामने एकत्र शहर के जागरूक नागरिक �है उनका शुक्रिया अदा करते हुए जयदीप बिहानी ने कहा कि जनप्रतिनिधि का अपमान आम जनता का अपमान है इसे लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की उनसे बातचीत हुई थी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें कहा कि अब यह मामला उनके और मुख्यमंत्री के बीच का है ,आप अपना प्रदर्शन वगैरह कर लीजिए लेकिन अब आगे इस मामले को हम देखेंगे।
� � � इस पर बिहानी ने कहा कि जिस प्रकार से ही आगे प्रदेश अध्यक्ष जी से कोई मैसेज आता है उसी प्रकार से हम आगे की कार्यवाही करेंगे। �लेकिन श्री गंगानगर में प्रशासनिक अधिकारियों की तानाशाही नहीं चलने देंगे । बिहानी ने मजाक में कहा कि अधिकारियों की इस प्रकार से व्यवहार को देखकर अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा आ जाता है।
गौरतलब है कि जिला कलेक्टर डॉ मंजू और एडीएम सुभाष �तथा विधायक जयदीप बिहानी के बीच हुई आपसी तकरार को लेकर श्रीगंगानगर में सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा बनी रही, इस तकरार के वीडियो प्रदेश भर में वायरल हुए इसे लेकर सीएमओ तक काफी सक्रिय नजर आया ।
� भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी प्रशासन के रवैया को गलत �बताया वही आक्रोशित कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के संवेदनशील रवैया वह सरदार पटेल तथा बिरसा मुंडा के अपमान को लेकर शहर के प्रमुख चौराहों पर कुछ बैनर भी लगा दिए गए थे। मगर भाजपा के जिला अध्यक्ष करणपाल सिंह ने इससे दूरी बनाते हुए कहा कि इससे भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है । बाद में वो सभी प्रशासन के विरोध के बैनरों को वहां से हटा दिया। ग जयदेव बिहानी द्वारा बुलाई गई आम सभा को भी उन्होंने भाजपा से संबंधित नहीं बताया, जबकि बिहानी कॉलेज के ऑडिटोरियम में हुई इस सभा में भाजपा के महामंत्री ब्लॉक अध्यक्ष सहित लगभग सभी कार्यकर्ता भारी तादाद में मौजूद रहे।

इस अवसर पर भाजपा के अनेक कार्यकर्ताओं व आम जनों के अलावा भाजपा के महामंत्री प्रदीप धारण स्विफ्ट व्यापार मंडल के अध्यक्ष तरसेम गुप्ता, किसान संघ से संतवीर सिंह, कुम्हार सभा से महेंद्र बागड़ी व भाजपा नेता अमित करगवाल ओमी नायक, सोनू नागपाल के अलावा काफी पार्षदगण भी मौजूद रहे।