चोरी किए गए मोबाइल व लैपटॉप सहित दो लोग गिरफ्तार

संकिसा।मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला नानकार निवासी मानपाल सिंह व जिला एटा के थाना नयागांव के कस्बा सराय अगहत निवासी करन नायक को मेरापुर पुलिस ने चोरी के मोबाइल तथा लैपटॉप के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया।थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस फोर्स के साथ शुक्रवार रात्रि 9:23 बजे दहलिया देवसनी चौराहा पर गस्त पर कर रहे थे कुछ समय बाद मुखबिर ने आकर सूचना दी की गांव ऊनरपुर मोड पर एक व्यक्ति कहीं जाने की फिराक में खड़ा है उसके पास चोरी के मोबाइल हैं।इस सूचना पर मैंने फोर्स के साथ मौके पर पहुंच करन नायक पुत्र निबोध नायक निवासी कस्बा सराय अगहत कोतवाली नयागांव जनपद एटा को पकड़ लिया।करन नायक के पास से चोरी किया गया एक रियलमी कंपनी का मोबाइल तथा एक इंफिनिक्स कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ।जब करन नायक से कडाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि मेरे द्वारा पूर्व में चोरी किए गए मोबाइल व लैपटॉप संकिसा स्थित बृजेश मोबाइल शॉप पर बेच दिए गए हैं।पुलिस ने बृजेश मोबाइल शॉप के दुकानदार मानपाल सिंह पुत्र रामनिवास सिंह राजपूत निवासी नगला नानकार थाना मेरापुर से पूंछताछ की तो मनपाल सिंह की दुकान से चोरी के 4 मोबाइल व एच पी का एक लैपटॉप बरामद हुआ।मानपाल ने पुलिस को बताया कि मेरे व्दारा सस्ते दामों में मोबाइल व लैपटॉप खरीद कर अच्छे दामों में बेच दिए जाते हैं।थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने और बताया कि गांव नींवकरोरी कोतवाली मोहम्मदाबाद तथा जनपद मैनपुरी थाना भोगांव क्षेत्र के गांव सरबा से मोबाइल व लैपटॉप चोरी किए हैं।उक्त करन नायक व मानपाल सिंह के विरुद्ध धारा 41,411,413,414 के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।