फरार स्मैक तस्कर मलिक कुरैशी की संपत्ति होगी कुर्क 

बरेली फतेहगंज पश्चिमी तीन साल से फरार तस्कर मलिक कुरैशी उर्फ रफीक कुरैशी के मोहल्ला सराय कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी स्थित घर पर शुक्रवार को मीरगंज पुलिस ने मुनादी कराई। कुर्की का नोटिस चस्पा कराया। तस्कर के घर मुनादी के समय भीड़ इकट्ठा हो गई आसपास के लोगों से मीरगंज पुलिस ने तस्कर के बारे मे जानकारी की कोशिश की लेकिन हर कोई चुप्पी साधे रहा। कोई बोलने की हिम्मत नही जुटा पाया। आपको बता दे कि थाना मीरगंज के एसआई शिवकुमार मिश्र ने न्यायालय के आदेश पर सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कार्यवाही करते हुए फरार अभियुक्त मलिक उर्फ रफीक कुरैशी के घर पर कानूनी नोटिस चस्पा कराया गया और तय तिथि पर कोर्ट में हाजिर नही होने पर संपत्ति कुर्की की मुनादी भी करवाई। इधर मुनादी की प्रक्रिया के साथ साथ तस्कर के ऊपर इनाम घोषित करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जल्दी उस पर इनाम घोषित होगा