दंपति सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

संकिसा।मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव गिलौंदा निवासी गेंदालाल पुत्र भीमसेन ने गांव के ही रतीराम व रतीराम के पुत्र सत्य राम तथा बलराम एवं पत्नी जसोदा के विरुद्ध मारपीट,गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।तहरीर के अनुसार 14 फरवरी 2014 की शाम 6:00 बजे गेंदालाल अपने खेत से वापस घर जा रहे थे जब गेंदालाल रमेश के घर के सामने से गुजर ही रहे थे कि तभी उक्त आरोपित गाली गलौज करने लगे मना करने पर लाठी डंडों से मारपीट करने लगे।शोरगुल की आवाज पर गांव के ही रमेश व अजब सिंह ने मौके पर पहुंचकर मुझे बचा लिया इसके बाद सभी आरोपित जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए मारपीट किए जाने से मेरे शरीर में काफी चोटें आ गईं।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच शुरू कर दी।