श्री सारणेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 20 से

श्री सारणेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 20 से
सिरोही। जिले के चडुआल गांव में श्री सारणेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा म्होत्सव 20 फरवरी को गणपति पूजन से शुभारंभ होगा। रात्रि भव्य भजन संध्या में मोहनदास एंड पार्टी कालंदरी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। 21 को सुबह 9 बजे भव्य जलयात्रा, व अन्य धार्मिक कार्यक्रम होंगे । रात्रि में भजन सम्राट छोटू सिंह रावना भजनों की प्रस्तुति देंगे। 22को सुबह 11.20 को मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा होगी । 11.30 से महाप्रसादी फले चुंदड़ी होगी। साधु संतों व अथितियो का स्वागत व लाभार्थियों का बहुमान होगा। रात्रि में स्वर लहरी लेहरुदास वैष्णव अपनी प्रस्तुति देंगे।
महोत्सव में 20 से 22 तक सुबह शाम नवकारसी ( बंदोला) होगा। प्राण प्रतिष्ठा पंडित श्री भेरूशंकर रावल पाडिव के द्वारा विधि विधान से होगी। कार्यक्रम का मंच संचालन कमलेश राजपुरोहित सनवाड़ा करेंगे। साधु संतो में श्री रामानंदजी महाराज करोडिया, डंडी स्वामी श्री देवानन्द सरस्वती महाराज, श्री ब्रह्मानन्द जी महाराज, श्री कर्णगिरी जी महाराज ओडा एव श्री जीवनगीरीजी महराज का सानिध्य प्राप्त होगा।