छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री से चारामा के लोगों ने मांग किया

*आज माननीय बृजमोहन अग्रवाल उच्च शिक्षा (प्रभारी मंत्री कांकेर) से मुलाकात कर शासकीय महाविद्यालय जैसाकर्रा चारामा के लिए एमएससी रसायन,प्राणिशास्त्र,गणित एमए हिंदी,अंग्रेजी,भूगोल इतिहास, एलएलबी महाविद्यालय में सभागार समेत कई मांगों को रखा माननीय मंत्री जी ने अगले अनुपूरक बजट में सभी मांगो को पूर्ण करने का आश्वासन दिया*