उपकेन्द्र कसना में सास बहू बेटा सम्मेलन का हुआ आयोजन

अमित श्रीवास्तव

शिवगढ़ रायबरेली। विकास क्षेत्र के कसना उपकेंद्र पर सास बहू बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में स्वस्थ परिवार, खुशहाल परिवार के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई और परिवार नियोजन के उपायों व तरीकों के सम्बंध आवश्यक जानकारी साझा की गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रेनू शुक्ला, सी एच ओ कोमल यादव, ए एन एम प्रीती वर्मा, आशा संगिनी आशा त्रिपाठी, आशा कमलेश त्रिवेदी, रीतू सिंह, सिया लली, रेखा, मुन्नी देवी, आंगन बाड़ी कार्यकत्री मंजू शुक्ला व कई परिवारों से सास बहू व बेटे आदि उपस्थित रहे।