बंगाली स्वीट्स के दुकानदार ने रक्षाबंधन पर 5 लाख की उधारी लेकर रातोंरात हुआ फरार

रायबरेली।भुएमऊ चौराहे के क्षेत्र में एक अजीब घटना सामने आई है।कलकत्ता से आकर बंगाली मिठाइयों की दुकान चलाने वाला व्यक्ति रातोंरात फरार हो गया।व्यापारी पिछले 5 वर्षों से इस क्षेत्र में दुकान चला रहा था।उसने आसपास के लोगों से अच्छे संबंध बना लिए थे।रक्षाबंधन के अवसर पर उसने मिठाई बनाने के नाम पर लगभग 5 लाख रुपए उधार लिए थे।उसने वादा किया था कि मिठाई बेचने के बाद सभी का पैसा लौटा देगा।इतना ही नहीं,जिस दुकान को उसने किराए पर लिया था।उसका किराया,दूध का पैसा और नकद मिलाकर लगभग 5 लाख रुपए बकाया थे।इसके अलावा पास की किराना दुकानों पर 1 लाख 18 हजार रुपए और लकड़ी के गुटखे का 6,000 रुपए का भुगतान भी बाकी था।त्योहार के दिन इस तरह की घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार व्यापारी की तलाश जारी है।