हरदोई में नहीं थम रही चोरी की घटनाएं, घर के बाहर खड़ी डीसीएम को चुरा ले गए चोर, वीडियो में तेजी से ले जाते हुए दिखे

हरदोई। बिलग्राम नगर के कन्नौज बाईपास के पास एक घर के बाहर खड़ी डीसीएम देर रात चोरी हो गई। हर दिन हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम है। यह चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें चालक डीसीएम में बैठकर उसको बड़ी तेजी से ले जाता हुआ दिख रहा है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बताया गया कि रविवार की रात को वाहन स्वामी विकास कुमार कुशवाहा ने डीसीएम गाड़ी को अपने घर के बाहर खड़ा कर दिया। इसके बाद वह अपने घर सोने के लिए चला गया। जब वह सोमवार को सुबह उठकर घर से बाहर आया तो देखा उसकी डीसीएम वहां पर मौजूद नहीं है। इसके बाद विकास व उसके साथियों ने काफी खोजबीन की लेकिन गाड़ी आसपास कहीं नजर नहीं आयी। परेशान होकर वाहन स्वामी ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो उसमे सारी वारदात को अंजाम देते हुए चोर दिखाई दिया। फुटेज में अज्ञात चोर घर के बाहर खड़ी डीसीएम जिसका नंबर UP30 T 0358 को ले जाते हुए दिख रहा है। इसके बाद वाहन स्वामी विकास कुमार कुशवाहा ने पुलिस को तहरीर देकर डीसीएम चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। घर के बाहर से हुई डीसीएम चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया है।
इस संबंध में एसपी केशव चंद गोस्वामी ने बताया कि वाहन स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को तलाश कर डीसीएम को बरामद किया जायेगा।