शिक्षक के अपहरण की सूचना से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, बाग में रस्सी से बंधे शिक्षक को पुलिस ने सकुशल किया बरामद, बदमाशों ने फोन पर 35 लाख की फिरौती मांगी थी

हरदोई। सांडी थाना क्षेत्र में शिक्षक के अपहरण और फिरौती की मांग पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी ने भी घटना की जानकारी ली। पुलिस ने करीब 9 घण्टे बाद एक गांव के बाग़ से उसे सकुशल ढूंढ निकाला है।

बताते चलें कि सांडी के मुख्य मार्ग स्थित कुशवाहा फर्नीचर हाउस के पास में रहने वाला शिक्षक हर्षित उर्फ लकी शर्मा सोमवार रात घर नही पहुंचा। बताया जाता है हर्षित इस समय साण्डी ब्लॉक के तेरा परसौली गांव के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है। उसकी पत्नी और बहन भी शिक्षक है। बहन मिनी शर्मा के मुताबिक रात के 12 बजे उसके मोबाइल पर अनजान कॉल आई। जिसमें लकी के अपहरण करने और पुलिस को सूचना नहीं देने की धमकी देते हुए 35 लाख रूपये फिरौती की मांग की गई। इससे डरी मिनी ने फिर भी मामले की जानकारी पुलिस को दी। शिक्षक के अपहरण की सूचना से सांडी थाने पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में सक्रिय हुई पुलिस ने भौराजपुर स्थित मार्ग पर लकी की बाइक को बरामद किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी केशव चन्द गोस्वामी भी मौके पर पहुंच गए। उनकी ओर से पूरी जानकारी लेने के बाद पुलिस को दिशा निर्देश दिए गए। नतीजतन करीब 9 घंटे में पुलिस ने लाहौरी पुरवा गांव के पास एक प्राइवेट स्कूल के पीछे बाग से शिक्षक को रस्सी से बंधा हुआ ढूंढ निकाला है। जिसमें कुछ संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पूछताक्ष के लिए हिरासत में लिया है।

एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि एक महिला ने पुलिस को सूचना दी कि रात 8बजे उसका भाई अपनी बाइक से घर के बाहर गया हुआ था। इसके बाद उसके मोबाइल पर फोन आया और फिरौती की मांग की गई। जिसको पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल लोकेशन के जरिए एक बाग से सकुशल बरामद किया है। जिसमें हर्षित शर्मा और अन्य संदिग्ध लोगों से पूछताक्ष की जा रही है।