प्रधान प्रतिनिधि के विकास ड्रीमप्रोजेक्ट रथ पर सवार खुर्रूमपुर ग्राम सभा

ऊंचाहार,रायबरेली।कहते हैं कि देश की सूरत बदलनी हो तो गांव की बुनियादी सुविधाएं ठीक करनी होगी।आदर्श गांव के लिए जरूरी है कि गांव स्वच्छ हो, सड़क व गलियां बनी हुई हों, विद्यालय सुंदर व स्वच्छ हो, ग्रामीणों की आस्था के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच और धार्मिक स्थल भी बना हुआ हो और हर समय इनकी देखरेख हो। इन सभी बुनियादी आवश्यकताओं का संकल्प लेकर ग्राम सभा के विकास कार्य को पूरा कर रहे हैं।काबिल व्यक्ति के पास ग्राम सभा की कमान है तो ग्राम सभा का समग्र विकास होना भी सुनिश्चित है।हम बात कर रहे ऊंचाहार विकास खंड के न्याय पंचायत खुर्रमपुर की जो ग्राम सभा के साथ एक न्याय पंचायत भी है।जिसमें पिछड़ी महिला सीट के साथ निर्मला देवी ने ग्राम सभा की कमान संभाली लेकिन नेतृत्व की कमी के कारण पिछले कई पंच वर्षीय कार्य काल से विकास कोसों दूर रहा है,जो ग्राम सभा के विकास पथ पर आगे ले जा सके।इस कमी को विनय शुक्ला उर्फ बाबा ने प्रधान प्रतिनिधि की कमान संभालते ही शुरू की और ग्राम सभा को विकास के पथ पर अग्रसर किया।महज तीन वर्ष के कार्यकाल में खुर्रुमपुर ग्रामसभा ऊंचाहार विकास खंड के मानचित्र पर उभरा,जो विकास के मामले पर अभी तक सबसे पीछे था।गौरतलब हो की शासन प्रशासन की तरफ से ग्राम सभा को मिलने वाले विकास लक्ष्य को पूरा करने के साथ साथ ग्राम सभा के हर गरीब दुखी लोगों को भी अपनत्व का एहसाह कराया और अपने किए वादों को पूरा भी किया।बताते चले की न्याय पंचायत खुर्रूमपुर के मिनी सचिवालय में प्रधान प्रतिनिधि के अलावा पंचायत मित्र,सहायक सहित अन्य अधिकारियों का आना जाना बराबर बना रहता है।जिससे ग्राम सभा वासियों को किसी कार्य वस या फिर किसी भी आवश्यक कागजात हेतु तहसील और ब्लॉक के चक्कर नही लगाना पड़ता है।बल्कि खुर्रुमपुर मिनी सचिवालय से पूरे हो जाते है।बताते चले कि खुर्रूमपुर मिनी सचिवालय में आधार कार्ड संशोधन कार्य लगभग पिछले छ माह से चल रहा है।आधार संशोधन के लिए भी ग्रामीणों को भटकना नहीं पड़ रहा है।ग्रामसभा में तीन वर्ष के अंदर 09 इंटरलॉकिंग,सभी खंभे में स्ट्रीट लाइट लैश,खुर्रुमपुर ग्रामसभा के दो गांव हिसामपुर और खुर्रुमपुर सीसीटीवी कैमरे लैश,खेल मैदान, बरात घर, सार्वजनिक भव्य आयोजन के लिए 1500वर्ग फुट के चबूतरा(पंडाल)निर्माण, प्राथमिक विद्यालय में टाइल्स लगाकर सौंदर्यकरण,ग्रामसभा के इंडियामार्का हैंडपंपों का मरम्मती करण कर पेय जल की समुचित व्यवस्था आदि कार्य करवाए गए।वही प्राचीन झारखंडेश्वर शिव मंदिर के चारो तरफ बाउंड्री निर्माण का कार्य कराकर साज सज्जा कराया गया।जो वर्षों से नही बना था।झारखंडेश्वर शिव मंदिर से लेकर ग्राम सभा के सार्वजनिक स्थलों सीमेंट निर्मित बेंच को देकर लोगो को बैठने सुविधा दी।

इसी क्रम में प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला उर्फ बाबा ने बताया कि बीते तीन वर्षो में जो भी ग्राम सभा में विकास कार्य आधे अधूरे पड़े थे, उन्हें पूरा कर ग्राम सभा को आदर्श गांव बनाने का पूरा प्रयास किया। ग्राम सभा में झारखंडेश्वर शिव मंदिर पर हर वर्ष सर्दियों के मौसम में 1000 से 1200 कंबलों को जरूरत मंदों को दिया जाता है।बूढ़े बुजुर्गों को पेंशन, किसान सम्मान निधि, शादी विवाह अनुदान जैसे आदि जरूरतों के प्रपत्र को ग्राम सभा के मिनी सचिवालय से पूरा कराकर जरूरत मंदों को बिना भागे दौड़े उन्हे दिया जाता है और प्रयास है की छोटे मोटे आपसी विवादो का निपटारा कराकर आपसी ताल मेल बनाकर भाईचारा कायम करें। झारखंडेश्वर शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि जैसे अन्य उत्सवों पर ग्रामीणों के सहयोग से भव्य आयोजन भी किए जाते है।जिससे ग्राम सभा वासियों का भी सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने सुनने का मौका मिल जाता है।