एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक रंगे हाथ पकड़ा

बरेली। जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। टीम के पास शिकायतकर्ता की शिकायत मिलने के बाद टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की है। जिला उद्योग केन्द्र के सहायक प्रबधंक ने यह रिश्वत पांच लाख रुपये का लोन पास के लिए ली थी। आपको बता दे कि गुलाबराय इंटर कॉलेज के पीछे मोहल्ला सुर्खा निवासी रितु सक्सेना ने इस मामले में पुलिस लाइन गेट स्थित एंटी करप्शन के दफ्तर में शिकायत की थी। उन्होंने टीम को बताया था कि उनका जिला उद्योग कार्यालय से पांच लाख रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ। इसकी पहली किश्त जारी हो गई है। इसमें 25 प्रतिशत के हिसाब से सब्सिडी दिलाने के बदले जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक कौशल श्रीवास्तव ने उनसे पांच हजार रुपये की मांग की। ऐसा न होने पर सब्सिडी न मिल पाने की चेतावनी दी। एंटी करप्शन सीओ यशपाल के नेतृत्व में टीम अलर्ट हो गई। ट्रैप टीम के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल ने बुधवार की दोपहर बाद जिला उद्योग केंद्र जाकर कौशल श्रीवास्तव को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम कौशल को लेकर कोतवाली पहुंची। यहां उससे काफी देर पूछताछ की गई। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है।गुरुवार को जेल भेज जाएगा।