पीलीभीत में तेज रफ्तार और ट्रक चालक की लापरवाही के कारण ट्रक चालक ने बुलेट मोटर साइकिल में मारी टक्कर, मोटरसाइकिल पर सवार युवक की मौके पर हुई मौत,पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक को हिरासत में

पीलीभीत में तेज रफ्तार और ट्रक चालक की लापरवाही के कारण ट्रक चालक ने बुलेट मोटर साइकिल में मारी टक्कर, मोटरसाइकिल पर सवार युवक की मौके पर हुई मौत।

पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक को हिरासत में लिया,मुकदमा दर्ज।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

ट्रक चालक के द्वारा तेजी व लापरवाही के चलते बुलेट मोटरसाइकिल से दुकान बंद कर घर लौट रहे युवक की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी गई जिससे मोटरसाइकिल पर सवार 36 साल के नरेंद्र पाल उर्फ सोनू पुत्र शंकर लाल निवासी ग्राम मानपुर,ग्राम पंचायत लालपुर थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम मानपुर के रहने वाले नरेंद्र पाल उर्फ सोनू रोज की तरह अपनी सरिया सीमेंट की दुकान को बंद कर बुलेट मोटरसाइकिल के द्वारा पीलीभीत के नौगवा चौराहा अपने घर वापस लौट रहे थे।नरेंद्र पाल जैसे ही ग्राम सियाबाड़ी पट्टी के पास बने बरेली तिराहा फ्लाईओवर पर पहुंचे उसी समय चालक की लापरवाही के चलते एक तेज रफ्तार ट्रक ने नरेंद्र पाल की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।ट्रक से टक्कर लगने के कारण मोटरसाइकिल पर सवार नरेंद्र पाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।दुर्घटना की सूचना राहगीरों के द्वारा जहानाबाद कोतवाल मुकेश शुक्ला को दी गई।मौके पर पहुंचे थाना जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक मुकेश शुक्ला के द्वारा मीडिया को जानकारी दी गई है बीती शाम कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सियाबाड़ी पट्टी के पास बने फ्लाई ओवर ओवर पर एक ट्रक और मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई जिसमें थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम मानपुर निवासी मोटरसाइकिल पर सवार नरेंद्र पाल पुत्र शंकर लाल उम्र 37 वर्ष के लगभग की मौके पर ही मृत्यु हो गई है।मृतक युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है।मृतक युवक के परिजनों के द्वारा पुलिस को लिखित शिकायत पत्र दिया गया है। शिकायत पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है दुर्घटना करने वाले ट्रक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।आपको बता दें मृतक युवक नरेंद्र पाल के छोटे भाई वीरेंद्र गंगवार विकासखंड अमरिया में ग्राम सचिव पद पर तैनात है,और एक भाई सत्येंद्र पाल गंगवार जो प्राथमिक विद्यालय के सरकारी टीचर हैं तथा मृतक के पिता शंकर लाल गंगवार पूर्व में गांव के प्रधान रहे हैं।मृतक नरेंद्र पाल अपने पीछे अपनी पत्नी मिथिलेश तथा बेटा जीतू उम्र 16 वर्ष तथा पुत्री उम्र 14 वर्ष को पीछे छोड़ गए हैं।नरेंद्र पाल की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने की सूचना से मृतक के परिवार में को कोहराम मच गया है।