त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन गेट के सामने फर्जी लेफ्टिनेंट गिरफ्तार

बरेली। वायुसेना स्टेशन के मास्टर वारंट अफसर (सहायक सुरक्षा अधिकारी) योगेन्द्र सिंह यादव की सूचना पर इज्जतनगर पुलिस ने एयरफोर्स स्टेशन गेट के बाहर फर्जी वायुसेना के फ्लाईट लेफ्टिनेंट को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास आई कार्ड से लेकर सभी दस्तावेज फर्जी मिले। वह अपनी डस्टर में हमेश वर्दी और कैप टांगकर रौब दिखाता था। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।पत्नी से बोला झूठ, खुद का किया प्रचारbएसआई सुनील कुमार ने बताया कि सोमवार को सूचना पर बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के बहुतचक उपाध्याय निवासी इन्दर कुमार माली पुत्र श्रीपत माली को गिरफ्तार किया। जांच करने पर उसके आईडी कार्ड व अन्य दस्तावेज फर्जी पाए गए। पूछताछ में उसने खुद को वायुसेना में फ्लाईट लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त बताया। तीन साल पहले वह हल्द्वानी चला गया। उसने अपनी पत्नी से झूठ बोला कि वह एयरफोर्स में पायलट अफसर है और आस पास के लोगो में यही यह प्रचार करने लगा।प्रति व्यक्ति के डेढ़ लाख रुपये तय किए आरोपी ने बताया यहां उसकी साठगांठ है और नौकरी लगवाने का झांसा देता है। पवन मेहता, ज्योति मेहता व एक अन्य लडके से उसका समस्त शैक्षिक अभिलेख ले लिए। प्रति कैन्डिडेट डेढ़ लाख रुपये तय हुए। इसने अपनी यूनिफॉर्म व आई कार्ड बरेली से लिए, ताकि आसपास हल्द्वानी में लोगों को शक न हो। सोमवार को एयरफोर्स गेट के पास अपने जूते व अन्य सेना के सामान लेने के लिए आया था। तभी उसके गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के पास से ये सामान हुआ बरामद उसके पास आधार कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, एक सेना का फर्जी आई कार्ड, सेना की लोगो लगी डस्टर कार व दो अदद मोबाइल फोन, पांच सिम व अन्य कागजात बरामद हुए। गाड़ी आठ माह पहले श्रीराम फाईनेन्स से किश्तों पर ली थी। गाड़ी में सेना की वर्दी व कैप हमेशा टांग कर रखता था। अफसर योगेन्द्र सिंह की तहरीर पर इज्जतनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज, मास्टर वारन्ट अफसर सहायक सुरक्षा अधिकारी योगेन्द्र सिंह यादव मौजूद रहे।