ग्रामीणों ने आँगनवाड़ी कार्यकत्री पर लगाया पुष्टाहार ब्लैक में बेचने का आरोप,शिकायत 

पूरनपुर, पीलीभीत।जहां एक ओर सरकार महिलाओं एवं बच्चों को स्वस्थ बनाने के लिए उन पर आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से करोड़ों रुपए खर्च कर रही है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लापरवाह जिम्मेदारों की मिलीभगत के चलते बच्चों व गर्भवती महिलाओं को आँगनवाड़ी केंद्रों के द्वारा वितरित की जाने वाली पोषाहार सामग्री को उनमें न बाँटकर ब्लैक कर दिया जाता है। जिससे सरकार की छवि धूमिल की जा रही है। विकासखंड पूरनपुर क्षेत्र के गांव कुर्रेया खुर्द कला निवासी राहुल देवल, चांदनी देवी, सुखदेव कुमार, सीमा ओमपाल, महिपाल,आदेश कुमार,रचना, अनोखी, नंदिनी,मनीषा देवी आदि ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में गाँव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर पुष्टाहर वितरण न कर उसे ब्लैक में बेचने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ग्रामीणों का कहना है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुष्टाहर का प्रत्येक माह नियमित वितरण न कर दो-चार महीने में एक बार का पुष्टाहार वितरित करती है। ग्रामीणों ने उस पर पुष्टाहार ब्लैक में बेचने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत की है। कुछ कहने पर आंगनबाड़ी द्वारा लाभार्थियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर कार्यवाही करने की मांग की है।वहीं दूसरी और कुर्रेया खुर्द निवासी राहुल देवल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर घोर अनियमितता का आरोप लगाते हुए सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में राहुल देवल ने कार्यकत्री पर 2-3 माह में मुश्किल से एक बार ही पुष्टाहार वितरण करने व नियमानुसार वितरण न करने एवं अपने वितरण रजिस्टर में लाभार्थियों के फर्जी हस्ताक्षर करके पोषाहार वितरण दर्शाने का आरोप लगाया है। गर्भवती महिलाओं ब बच्चों के अभिवावको द्वारा पुष्टाहार की मांग करने पर उनके साथ कार्यकत्री द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है।शिकायतकर्ता ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर फर्जी तरीके से दूसरी महिला के कागजों पर नौकरी करने का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से जांच कराने की मांग की है।