हरनाई में ग्राम सचिवालय का राज्यसभा सांसद ने किया लोकार्पण

शाहजहांपुर । खुटार क्षेत्र के गाँव हरनाई में शनिवार को राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार ने ग्राम सचिवालय का लोकार्पण किया। ग्राम सचिवालय का लोकार्पण करने के बाद बीडीओ वीरेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्राम वासियों को बारीकी से जानकारी दी।सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को प्रत्येक पात्र लाभार्थी को योजनाओ का लाभ देने को ग्राम प्रधानों व ग्राम सचिवों को निर्देश भी दिए। राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार ने कहा कि शासन द्वारा अलग-अलग कई तरह की योजनाएं संचालित की जा रही हैं।जिसमें प्रत्येक गाँव में पात्र गृहस्थी को लाभ प्रदान किया जाएगा।ग्राम सचिवालय लोकार्पण में मौके पर मौजूद खुटार भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शंकर अवस्थी ने भी ग्राम वासियों को शासन की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस दौरान कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र मिश्रा, हरनाई प्रधान पुत्र सचिन कुमार,पंचायत सचिव अमर सिंह राणा,सर्वजीत सिंह, प्रधान चांदपुर पंकज मिश्रा, प्रधान कोल्हूगाढ़ा जीत शुक्ला, प्रधान बढ़ईपुर संतोष मौर्य,शोभित कुमार, नवनीत दीक्षित, मुकेश तिवारी,रामलडैते,आलोक त्रिवेदी, गिरधर गोपाल तिवारी, हरिओम मिश्रा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह बंटी,संतकुमार बाजपेई, अमित शुक्ला, राकेश तिवारी, गोवर्धन लाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।