गैंग रेप डकैती एवं भू माफिया के अभियुक्त को भाजपा ने बनाया मंडल अध्यक्ष

अंबेडकर नगर। विधान सभा क्षेत्र आलापुर अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी ने गैंगरेप, डकैती, आदि गम्भीर धाराओं में शामिल अराजकतत्व को अपना मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किया है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक तरफ अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टालरेंस की बात करती है । मालूम हो राजेसुल्तानपुर के नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष अमित गिरि के खिलाफ राजेसुल्तानपुर थाने में अपराध संख्या 17/22, 74/23, 82/23 सहित आधा दर्जन मामले पंजीकृत हैं जिनमें गैंगरेप, डकैती आदि जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष अमित गिरि हमेशा विवादों में घिरे कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते रहते हैं और आधा दर्जन आपराधिक मामले उनके खिलाफ पंजीकृत हैं। अमित गिरि की छवि क्षेत्र में महिला उत्पीडन और जमीनी विवाद में हमेशा बना रहता है फिर भी भारतीय जनता पार्टी ने अमित गिरि को राजेसुल्तानपुर का मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किया है जिससे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में लोग चर्चा का विषय बनाए हुए हैं कि आखिर भाजपा की ऐसी कौन सी मजबूरी है जो एक आपराधिक छवि के व्यक्ति को महिमा मंडित कर रही है। भारतीय जनता पार्टी को नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष अमित गिरि से फायदा होता है या फिर नुकसान यह तो आने वाला समय तय करेगा परन्तु अमित गिरि की ताजपोशी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।