घर में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान और नकदी जलकर ख़ाक, कमरा बंद करके ब्लोअर चलाने से हुआ हादसा

हरदोई। शार्ट सर्किट से एक घर में आग लग जाने से पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। इस अग्निकांड में 10 हजार की नगदी सहित लगभग पांच लाख रुपए का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। घटना उस वक्त हुई जब घर में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। आसपास के लोगों ने समर चलाकर आग को बुझाया है।

शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के बताया गया कि मोहल्ला खत्ता जमाल खां निवासी राम सिंह पत्नी और बच्चों सहित अपनी ससुराल कुंडी गए थे। घर में गीले कपड़े सुखाने के लिए उन्होंने कमरे में बंद करके ब्लोअर चला दिया और बाहर से ताला डालकर चले गए। बंद कमरे में ब्लोअर लगातार चलने की वजह से हीट बढ़ गई और तार जलने लगे। तार जलने की वजह से रजाई और गद्दों में आग लग गई। लोगों ने जब घर से धुआं उठता देखा तो आनन फानन में राम सिंह के मकान का ताला तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया। आसपास के लोगों को जो मिला उसे लेकर दौड़ पड़े और आग बुझाने लगे। पास के ही एक व्यक्ति ने समर चलाकर पाइप से आग बुझाना प्रारंभ किया। पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल राम सिंह को सूचना दी गई। सूचना पाकर राम सिंह अपने घर पहुंचा। तब तक उसकी गृहस्थी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। राम सिंह ने बताया ₹10 हजार की नगदी सहित डबल बेड,रजाई गद्दे,घर के सभी बच्चों के गर्म कपड़े,इनवर्टर, बैटरी सहित घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपए बताई गई है। राम सिंह की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। आग बुझने तक आसपास के लोग काफी भयभीत रहे।