बाघ ने युवक को बनाया निवाला, काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला शव, परिवार में मचा कोहराम।

कलीनगर तहसील क्षेत्र के मथना जपती समेत आसपास के सभी गांवों में इस समय बाघ का आतंक दिखाई दे रहा है। पिछले 8 महीने में इस क्षेत्र में बाघ द्वारा कई लोगों को मौत के घाट उतारा जा चुका है। सोमवार को भी एक और युवक आदमखोर बाघ की बलि चढ़ गया। माधौटांडा थाना क्षेत्र के गांव जमुनिया निवासी गंगाराम यादव (36) पुत्र सियाराम यादव गांव के ही कुछ लोगों के साथ गए थे। मथना जपती बैरियर के पास निगोही ब्रांच नहर के पास अचानक बाघ निकला और गंगाराम पर हमला कर दिया। यह देख अन्य लोगो ने भागकर खुद को बचाया। बाघ गंगाराम को खींचकर जंगल के भीतर ले गया।

हमले का पता लगते ही काफी लोग जमा हो गए। मृतक गंगाराम के घर में खबर पहुंचते ही कोहराम मच गया। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल की दौड पड़े। इसके बाद भीड़ गंगाराम को तलाशते हुए जंगल के भीतर घुस गई। 4 घंटे से ज्यादा समय तक ग्रामीणों व वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा जंगल में सर्च अभियान चलाया गया जिससे कि गंगाराम का शव बरामद किया जा सके परंतु एक जगह पर गंगाराम के जूते और कुछ कपड़े खून से सने हुए मिले। इसके अलावा पूरे जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान कहीं भी कुछ नहीं मिला जिससे ग्रामीण व वन कर्मी अंधेरा होते ही जंगल से बाहर आ गए।वही गंगाराम के तीन मासूम बच्चो के सिर से बाप का साया उठ गया। परिवार में सभी लोगों का रो रो का बुरा हाल है।