चोरी कर करते थे गांजे की तस्करी दो गिरफ्तार चोरी का माल बरामद

बरेली फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र में चोरी कर आसपास के क्षेत्र मे गांजा तस्करी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना क्षेत्र की पुलिस ने रविवार को रहपुरा अंडरपास पर गश्त के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से 300 ग्राम गांजा और शनिवार को प्राथमिक विद्यालय उनासी से चोरी किया गया माल बरामद हुआ है। प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय उनासी की प्रधानाध्यापक ज्योति ने विद्यालय से चोरी किए गए माल की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गश्त के दौरान रविवार को रायपुर अंडरपास पर दो गांजा तस्करो पवन गंगवार निवासी मौहल्ला नौगवां वार्ड नम्बर एक, रोहित गोस्वामी निवासी संगम बिहार कालौनी भिटौरा रेलवे फाटक के पास कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान दोनों के पास से 300 ग्राम गांजा सहित चोरी किए गए विधुत सामग्री, स्पीकर,बेंच (बैठने-पढ़ने) अग्निशमन, दरी, तार - माइक आदि बरामद किया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि बह नशे के आदी है और चोरी कर नशे का सामान खरीदते है। गांजा अलीगंज से खरीद कर लाकर पीते व आसपास क्षेत्र मे बेचते है। जिससे वह अपना खर्चा चलाते है। पुलिस ने 24 घंटे मे चोरी करने वाले सहित माल को बरामद कर लिया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है गिरफ्तार युवक पवन पर तीन मुकदमे और रोहित पर चार मुकदमे थाना फतेहगंज पश्चिमी में पहले से दर्ज है।